30 मई को है आखिरी बड़ा मंगल, हो सकता है धन सम्पति में बड़ा लाभ
May 27, 2023, 13:27 PM IST
इस साल का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई को है. इस दिन गंगा दशहरा भी है और 3 बेहद शुभ योग भी बन रहे हैं. यदि कुंडली में मंगल दोष हो तो विवाह में देरी होती है, वैवाहिक जीवन में बाधा आती है, जीवनसाथी को समस्या हो सकती है. संपत्ति पाने में अड़चनें आती हैं, व्यक्ति के साहस-पराक्रम में कमी रहती है.