Budh ki Mahadasha: 17 साल चलती है बुध की महादशा, इन लोगों को मिलता है राजाओं जैसा जीवन!
Apr 01, 2023, 16:21 PM IST
ज्योतिष शास्त्र में बुध की महादशा को शुभ माना गया है. बुध की महादशा किसी भी व्यक्ति पर 17 साल तक चलती है. इस दौरान जातक की बुद्धि, संवाद शैली, उसकी रचनात्मकता, व्यापार, आर्थिक स्थिति पर बड़ा असर पड़ता है.