इस दिशा में रखना चाहिए घर का चूल्हा, वरना बरसेगी आफत
Mar 08, 2023, 15:06 PM IST
घर का वास्तु आपकी तरक्की में बहुत बड़ा रोल अदा करता है.घर का वास्तु ठीक न होने की वजह से घर की शांति कहीं खो जाती है. किचन घर का एक मुख्य हिस्सा होता है और सभी किचन में चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है.