Shubh Rajyog 2023: 700 साल बाद बनेगा 5 राजयोग का महासंयोग, इन 4 राशियों की हो गई ऐश
Mar 14, 2023, 17:12 PM IST
करीब 700 साल बाद पांच राजयोगों का अद्भुत संयोग बन रहा है. ये योग हैं-केदार, मालव्य, महाभाग्य, हंस और चतुष्चक्र. 28 मार्च को यह महासंयोग बनेगा. इन राजयोगों का प्रभाव सभी राशियों पर नजर आएगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनकी मौज आने वाली हैं.