Shani Dev: शनिदेव को बेहद प्रिय हैं ये 2 राशियां, करियर में तरक्की से देते हैं नाम और पैसा
Lord of Aries and Taurus: किसी भी राशि का स्वामी ग्रह अच्छी जॉब या जॉब में तरक्की देता है. करियर के स्वामी ही आपको सरकार की तरफ से सम्मान दिलाने का काम करते हैं. करियर लॉर्ड प्रसन्न हैं तो हर जातक करियर में झंडे गाड़ते हुए आगे बढ़ते चले जाता है.