Dog Crying At Night: रात में कुत्ते के रोने के पीछे होते हैं ये अशुभ संकेत? जानें मान्यताएं
Dogs Crying At Night: हिंदू धर्म में कई मान्यताएं हैं जिन्हें कुछ लोग मानते हैं तो कुछ लोग इन्हें भ्रम का नाम देते हैं. शास्त्रों में माना जाता है कि कुत्ते का रोना बहुत अशुभ संकेत होता है. कहते हैं कि कुत्ते का रात के वक्त रोना आने वाली किसी मुसीबत की तरफ इशारा करता हैं.