Banana Tree Totke: केले के पेड़ के इन टोटकों से नहीं होती पैसों की तंगी
Mar 17, 2023, 10:27 AM IST
शास्त्रों में केले के पेड़ का खास महत्व है. माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. गुरुवार के दिन अगर नियमपूर्वक अगर केले के पेड़ की पूजा की जाए और जल अर्पित किया जाए, तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.