Premanand Maharaj Video: प्रेमानंद महाराज से सुनिए वो दो बातें जो कभी आपको असफल नहीं होने देंगी
Premanand Maharaj ji: प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में राधारानी के भजन-कीर्तन करते हैं लोगों को उनकी जिंदगी की कठनाईयों से रूबरू करवाते हैं. इनके पास सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं. कई बड़े सेलिब्रिटी भी इनके दर्शन करने पहुंचे हैं. आज प्रेमानंद महाराज ने जीवन को वो बड़ी सीख दे दी जिससे आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव हो सकते हैं. वृंदावन वाले इस महाराज ने बताया कि कैसे दो बातों से हम कभी असफल नहीं होंगे. बल्कि खुद को जानेंगे और खुद पर काम करेंने सुनिए जरा इस वीडियो में.