Warning ! कहीं सुबह उठते ही आप भी तो नहीं करते ये गलती? झेलनी पड़ जाएगी कंगाली
ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र में भी कुछ चीजों पर जोर दिया गया है, जो घर में मां लक्ष्मी के वास में मदद करती हैं. वास्तु जानकारों का कहना है कि सुबह के समय किए गए कुछ कार्य व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं. वहीं, कुछ कार्य मां लक्ष्मी को नाराज कर देते हैं. जानें इन बातों के बारे में ही...