मरने से पहले शरीर में क्या होता है? देह त्यागने के बाद आखिर कहां चली जाती है आत्मा, यहां जानिए जीवन-मृत्यु का रहस्य
Mar 11, 2023, 12:48 PM IST
Ad
विज्ञान ने दुनिया को काफी कुछ दिया है. लेकिन क्या मानव शरीर में आत्मा होती है और अगर होती है तो मरने के बाद वह कहां चली जाती है, इस सवाल पर वह भी आज तक जवाब नहीं ढूंढ पाया है. आज हम आपको बताते हैं कि मरने के बाद आत्मा आखिर कहां चली जाती है.