क्या कोई कभी आपको ऐसा मिला है जो सौ प्रतिशत वैसा है जैसा आपने सोचा ? सदगुरु की ये बात गांठ बांध लें..
सोशल मीडिया पर सदगुरु के कई वीडियो ट्रेंड में रहते हैं. उन्हीं में से एक है ये वीडियो. जिसमें सदगुरु ने बताया है कि क्या कोई कभी आपको ऐसा मिला है जो सौ प्रतिशत वैसा ही है जैसा आपने सोचा है ? चकरा गया ना सिर तो अब सदगुरु की ये बात सुनिए.