तिराहे या चौराहे पर ही क्यों किए जाते हैं टोने-टोटके?, किन चीजों का लांघना होता है अशुभ
Apr 12, 2023, 21:12 PM IST
अक्सर चौराहे या तिराहे में हमें बहुत सी टोने-टोटके से जुड़ी चीजें दिखाई देती हैं, जिनको भूलकर भी कभी लांघना नहीं चाहिए. मान्यता है कि अगर उनको हम लांघ जाते हैं तो हमारे ऊपर नकारात्मक शक्तियों का साया हो जाता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि जितने भी टोने- टोटके या काला जादू जैसी बुरी क्रिया हैं इन्हें चौराहे या तिराहे पर ही क्यों किया जाता है. और रास्ते में पड़ी किन चीजों को नहीं लांघना चाहिए...