पत्नी कभी भी इस मामले में ना करे शर्म, वरना बर्बाद हो जाएगी जमी-जमाई गृहस्थी!
Feb 24, 2023, 19:48 PM IST
पत्नी का कर्तव्य है कि पति निराश है या परेशान है और वह पत्नी से प्रेम की सहारे की उम्मीद करे तो पत्नी को बेहिचक उसकी मांग पूरी करनी चाहिए. पत्नी को अपने पति पर बेहिचक प्यार लुटाना चाहिए. इस मामले में उसे कभी भी शर्म नहीं करना चाहिए. वरना पति बाहर प्रेम तलाशने लगेगा. ऐसा होना उनकी जमी-जमाई गृहस्थी को बर्बाद कर सकता है...