नहीं देखा हो ऐसा शिव भक्त भालू, मंदिर के गर्भगृह में बिताए दो घंटे, देखें Video
Aug 13, 2023, 07:51 AM IST
शिव जी के मंदिर में एक भालू घुस आया और वह मंदिर के के गर्भगृह में आ गया, जिस कारण दर्शनार्थियों में हड़कंप भी मच गया. इसके अलावा भालू मंदिर की दान पेटी के आसपास मंडराता रहा और लगभग दो घंटे बाद वहां से चला गया. दरअसल, भालू मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद के लोभ में आया था.