Vivah Muhurat 2022: नोट कर लें तारीख, नवंबर और दिसंबर में विवाह के लिए इन 11 दिनों में है शुभ मुहूर्त
Marriage Date 2022: देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन शुक्र अस्त होने की वजह से इस बार थोड़ी देर हुई है. आइए जानते हैं कि नवंबर और दिसंबर में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कौन से हैं.
Vivah shubh Muhurat 2022: कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. इस पर्व को कुछ स्थानों पर डिठवन या देवउठनी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं. इसके साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन अभी तक शादी-विवाह के मुहूर्तों के शुरुआत नहीं हुई है. इसकी वजह शुक्र का अस्त होना है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल तुलसी विवाह पर शुक्र अस्त थे. वह अब 20 नवंबर को उदित होंगे. इसके बाद ही शादी-विवाद की शुरुआत होगी.
मांगलिक कार्यों की शुरुआत
कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार, नवंबर-दिसंबर 2022 में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. जिनमें शादी करना शुभ माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए कौन-कौन के शुभ मूहूर्त हैं.
नवंबर
21 और 24 नवंबर- मुहूर्त - शाम 3 बजकर 4 मिनट से शाम 7 बजकर 37 मिनट तक
25 और 26 नवंबर- मुहूर्त - रात 10 बजकर 45 मिनट से सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक
27 नवंबर 2022- मुहूर्त- रात 09.34 - सुबह 06.54, 28 नवंबर
28 नवंबर 2022- मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 54 मिनट से सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक
दिसंबर
2 और 3 दिसंबर- मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक
7 और 8 दिसंबर- मुहूर्त- रात 8 बजकर 46 मिनट से सुबह 7 बजकर 1 मिनट तक
9 दिसंबर- मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 2 मिनट से दोपहर 2 बजकर 59 मिनट तक
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)