Vivah Muhurat 2022: इस महीने देवउठनी एकादशी के साथ ही सनातन धर्म में शादियों का मुहूर्त शुरू होने वाला है. ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक इस साल नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए केवल 8 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. अगर आप खुद या अपने बच्चों के लिए शादी का प्लान कर रहे हैं तो पहले इन 8 मुहूर्त के बारे में जान लेना सही रहेगा. उसके बाद टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजे और दूसरी चीजों की बुकिंग करना सही रहेगा. आइए जानते हैं कि ये शुभ मुहूर्त कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी का पहला शुभ मुहूर्त 24 नवंबर को


पंडितों के मुताबिक इस साल नवंबर में शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त 24 नवंबर गुरुवार (Vivah Muhurat in November 2022) को पड़ रहा है. उस सुबह 6 बजकर 51 मिनट से शाम 7 बजकर 37 मिनट तक शुभ योग रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 25 नवंबर को सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा. जबकि 24 नवंबर को देर शाम 7 बजकर 37 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद ज्येष्ठ नक्षत्र शुरू हो जाएंगे. 


दिसंबर में मिलेंगे केवल 4 शुभ मुहूर्त


ज्योतिष विज्ञानियों के अनुसार विवाह के लिए अगला शुभ मुहूर्त 25 नवंबर शुक्रवार, फिर 27 नवंबर रविवार और 28 नवंबर सोमवार को मिलेगी. दिसंबर महीने की बात की जाए तो उसमें भी विवाह के लिए केवल 4 शुभ मुहूर्त ही उपलब्ध रहेंगे. इस साल दिसंबर महीने (Vivah Muhurat in December 2022) में 2 दिसंबर शुक्रवार, 7 दिसंबर बुधवार, 8 दिसंबर गुरुवार और 9 दिसंबर शुक्रवार को शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें विवाह किए जा सकते हैं. 


21 नवंबर को बन रहा अष्टलक्ष्मी राजयोग


सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक हर साल शुक्र के अस्त होते ही विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2022) बंद हो जाते हैं. इस बार 30 सितंबर को शुक्र ग्रह अस्त हुए थे. अब 21 नवंबर से उनका फिर उदय होने जा रहा है, जिसके 3 दिन बाद आपको शादी के शुभ मुहूर्त मिलने वाले हैं. इस बार 21 नवंबर को शुक्र के उदय के साथ ही अष्टलक्ष्मी राजयोग भी बनने जा रहा है. जिसमें विवाह करने वालों का दांपत्य जीवन काफी खुशहाल रहने वाला है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें