Vivah Panchami 2024: विवाह के बंधन में बंधने जा रहे श्रीराम-जानकी, अयोध्या से लेकर जनकपुर तक आस्था का सैलाब; यहां पढ़ें पूरा कार्यक्रम
When is Vivah Panchami 2024: दुनिया के रचियता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और माता जानकी विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसके लिए अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है.
Shriram Janki Vivah 2024 Schedule Ayodhya: सनातन धर्म में प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक विद्वानों के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. लिहाजा इस दिन का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है. हर साल विवाह पंचमी पर अयोध्या और नेपाल के जनकपुर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होते हैं, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. इस साल 6 दिसंबर को विवाह पंचमी मनाई जा रही है, जिसके लिए दोनों जगह जबरदस्त खुशी का माहौल है. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए दोनों जगह क्या क्या तैयारियां चल रही हैं.
अयोध्या-जनकपुर में श्रीराम विवाह के कार्यक्रम
सबसे पहले हम आपको इस साल के कार्यक्रमों की जानकारी दे देते हैं. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार श्रीराम-जानकी विवाह की रस्में 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं. पहले दिन रामार्चा महायज्ञ रामलीला गणेश पूजा हुई. इसके अगले दिन यानी बुधवार को फुलवारी लीला वैवाहिक गीत गाए गए और रामलीला का मंचन हुआ. आज यानी गुरुवार को हल्दी-मेहंदी और तिलक की रस्में होंगे.
6 दिसंबर को होगा राम-जानकी विवाह
वहीं 6 दिसंबर शुक्रवार को घुड़चढ़ी के साथ बारात का प्रस्थान और जनकपुर में विवाह का आयोजन होगा. इसके अगले दिन 7 दिसंबर शनिवार को छप्पन भोग दर्शन और कुंवर कलेवा की रस्में अदा की जाएंगी. फिर रविवार 8 दिसंबर को माता सीता की जनकपुर से विदाई होगी और वे प्रभु राम के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगी.
अयोध्या में चल रहा रामकथा का दौर
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम विवाहोत्सव की खुशी चारों ओर देखने को मिल रही है. श्रीराम-जानकी विवाह के अवसर पर अयोध्या में रामलीला और रामकथा चल रही है. जिसमें शामिल होने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. शहर के जानकी घाट, रामजानकी मंदिर, लक्ष्मण किला मंदिर, विहुअती भवन और दशरथ महल में भी प्रत्येक वर्ष श्रीराम विवाह पर भव्य आयोजन किए जाते हैं. जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हुए हैं.
500 बाराती जाएंगे नेपाल के जनकपुर
अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर कोई दुनिया के रचियता के दर्शन करके स्वयं को निहाल करना चाहता है. इन मंदिरों में अवध और मैथिली संस्कृति के अनुरूप विवाह की तैयारियां चल रही हैं. साथ ही दर्शनों के लिए पहुंचने वाले भक्तों को प्रसाद भी वितरित किए जाएंगे. वहीं इस बार विहिप के नेतृत्व में 500 श्रद्धालुओं की राम बारात अयोध्या से जनकपुर नेपाल पहुंचेगी. जहां उनके जोरदार स्वागत के इंतजाम किए जा रहे हैं.