Vivah Panchami 2024 Date Puja Vidhi: भगवान श्रीराम और मां सीता के विवाह के लिए नेपाल के जनकपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं. जिस दिन यह विवाह होता है, उसे विवाह पंचमी कहते हैं. हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर यह त्योहार आता है. इस बार विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस विवाह समारोह के लिए जनकपुर धाम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जनकपुर से तिलक हार 16 नवंबर को अयोध्या की ओर प्रस्थान करेगा और वह 17 नवंबर को अयोध्या पहुंच जाएगा. इसके बाद 18 नवंबर को तिलकोत्सव समारोह होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाह पंचमी की तिथि (Vivah Panchami 2024 Date)


हिंदू पंचाग के मुताबिक, मार्गशीर्ष महा के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत इस बार 5 दिसंबर, 2024 को 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. जबकि इस पर्व का समापन 6 दिसंबर 12 बजकर 7 मिनट पर होगा. इस लिहाज से विवाह पंचमी का त्योहार 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. 



विवाह पंचमी पूजा विधि (Vivah Panchami Puja Vidhi)


ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक विवाह पंचमी वाले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य क्रिया के पश्चात स्नान करें. इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर प्रभु श्रीराम और मां सीता की तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों और बजरंग बली की आरती करें. फिर भगवान राम और मां सीता को पीले रंग की माला पहनाकर विधि विधान से उनकी आरती करें. इसके पश्चात उन्हें मिठाई, फल अर्पित करके भोग लगाएं. अंत में विवाह संपन्न करके वह प्रसाद सभी में वितरित कर दें. 
 
विवाह पंचमी पर जरूर करें ये कार्य 


  • इस दिन प्रभु श्रीराम और माता सीता की पूजा जरूर करें. ऐसा करने जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. 

  • विवाह पंचमी वाले दिन दान-पुण्य करने चाहिए. जरूरतमंदों की मदद करने से मोक्ष नसीब होता है. 

  • इस दिन घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और उसे अच्छी तरह से सजाएं. 

  • विवाह पंचमी पर घर में कोई निजी समारोह करने और मांसाहार या किसी भी तरह के नशे के सेवन से बचना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)