Weekly Numerology Horoscope: बर्थ डेट से जानें कैसा रहेगा आपका वीक, 3 मूलांक वालों की होगी जय-जय
Weekly Numerology Horoscope: 22 नवंबर से 29 नवंबर तक का समय कुछ मूलांक (Mulank) वाले जातकों के लिए शानदार रहेगा.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह राशियों के जरिए भविष्यफल बताया जाता है, उसी तरह अंक ज्योतिष (Numerology) में व्यक्ति की जन्म तारीख के जरिए उसका भविष्य पता किया जा सकता है. इसके लिए मूलांक की जरूरत होती है. मूलांक व्यक्ति की जन्म तारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी का जन्म किसी भी महीने की 15 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक निकालने के लिए 1 और 5 को जोड़ें, जो कि 6 आता है. इस तरह उस व्यक्ति का मूलांक 6 होगा. जानते हैं 1 से 9 के मूलांक वाले सभी जातकों के लिए नवंबर का यह आखिरी हफ्ता कैसा रहेगा.
मूलांक से जानें ऐसा रहेगा हफ्ता
मूलांक 1 (Mulank 1) - मूलांक 1 वाले जातकों के लिए यह हफ्ता काफी राहत भरा रहेगा. हालांकि उन्हें यात्रा पर जाना पड़ सकता है. खर्च बढ़ेंगे लेकिन एक-एक करके काम पूरे होते जाएंगे. परिवार में तनाव हो सकता है, लिहाजा बोलचाल में सावधानी रखें. घर-जमीन खरीदने की दिशा में कुछ अच्छा हो सकता है.
मूलांक 2 (Mulank 2)- मूलांक 2 वाले लोगों को इस हफ्ते व्यापार में लाभ हो सकता है. खासतौर पर पार्टनरशिप के कामों में सफलता मिलेगी. तनाव हो सकता है लेकिन समस्या की वजह भी जल्दी सुलझा लेंगे. वर्कप्लेस पर सराहना मिलेगी. धन लाभ होगा.
मूलांक 3 (Mulank 3)- मूलांक 3 वाले जो जातक लंबे समय से परेशानियों से जूझ रहे थे, उन्हें राहत मिलेगी. पुराने रुके काम बनेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. यात्रा से लाभ होगा. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
मूलांक 4 (Mulank 4)- मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह हफ्ता शानदार रहेगा. कई समस्याएं आसानी से सुलझ जाएंगी. सेहत भी ठीक रहेगी. कोई चमत्कारिक घटना आपको चौंका सकती है.
मूलांक 5 (Mulank 5)- मूलांक 5 वाले जातक इस सप्ताह सतर्क रहें और जल्दबाजी न करें. बहस से भी बचें, वरना अपनों से ही मनमुटाव हो सकता है. धन लाभ हो सकता है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Horoscope November 22, 2021: सोमवार को परिवार में हो सकती है कलह, सब्र से काम लें इन 3 राशि के लोग
मूलांक 6 (Mulank 6)- मूलांक 6 वाले जातकों को धन लाभ होगा, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं, इससे काफी राहत और शांति महसूस होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. जल्दबाजी से बचें.
मूलांक 7 (Mulank 7)- मूलांक 7 वाले जातक इस सप्ताह जमीन या संपत्ति से लाभ कमा सकते हैं. आय के नए रास्ते बनेंगे. अपनों से बहस करने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. कारोबार अच्छा चलेगा.
मूलांक 8 (Mulank 8)- मूलांक 8 वाले जातक सुकून और खुशी महसूस करेंगे. काम आसानी से बनते जाएंगे. कारोबार में बड़ी सफलता मिल सकती है. शुभ समाचार मिलने का योग है. पारिवारिक यात्रा हो सकती है.
मूलांक 9 (Mulank 9)- मूलांक 9 वाले जातक लेन-देन में सावधानी रखें. नकारात्मकता हावी रहेगी. खर्चे बढ़ सकते हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी. पदोन्नति मिल सकती है. सम्मान मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)