नई दिल्‍ली: शादियों के रस्‍मो-रिवाज बहुत महत्‍वपूर्ण भी होते हैं और मजेदार भी होते हैं. कई बार तो ये रस्‍में हैरान कर देती हैं. हालांकि इन रस्‍मों में गहरे अर्थ छिपे होते हैं. दुनिया के तमाम देशों में शादी के दौरान निभाए जाने वाले रस्‍म रिवाजों में कुछ तो बेहद ही अनोखे हैं. आज कुछ ऐसी ही अजीब रस्‍मों के बारे में जानते हैं. 


दूल्‍हा-दुल्‍हन पर फेंकते हैं अंडे-टमाटर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू और यहां तक कि मुस्लिम समुदाय में भी शादी के पहले दूल्‍हा-दुल्‍हन को हल्‍दी-चंदन का उबटन लगाया जाता है. इसी तरह अलग-अलग धर्म, परंपराओं में शादी से पहले लड़का-लड़की की खूबसूरती निखारने के लिए कई तरह के उबटन, तेल आदि लगाए जाते हैं. लेकिन स्‍कॉटलैंड में तो दूल्‍हा-दुल्‍हन पर इसके उलट सड़े हुए अंडे-टमाटर और मछलियां फेंकी जाती हैं. 


इसके पीछे मान्‍यता है कि जो लड़का-लड़की इन सड़ी हुई चीजों का भी आसानी से सामना कर लेते हैं, वे अपने जीवन में हर तरह की मुश्किलों का सामना कर लेते हैं. वे अपने दांपत्‍य को हर अच्‍छे-बुरे वक्‍त में भी महफूज रख लेते हैं. 


एक महीने पहले से रोना पड़ता है 


आमतौर पर दुल्‍हनें विदाई के वक्‍त रोती हैं. अपने परिवार, मां-बाप, भाई-बहन से दूर होने का गम उन्‍हें भावुक कर देता है. लेकिन चीन में तो दुल्‍हन को एक महीने पहले से ही रोना शुरू करना पड़ता है. उसे शादी से एक महीने से पहले रोजाना एक घंटे रोना पड़ता है. इस दौरान उसके परिजन भी रोते हैं. ऐसा करना उसके भावी जीवन के लिए शुभ माना जाता है. 


यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के ये टोटके जगा देंगे सोया हुआ भाग्‍य, जीवन में नहीं रहेगी एक भी कमी


बाथरूम जाने की भी नहीं मिलती इजाजत 


बोर्नियो के एक आदिवासी इलाके में शादी के दिन को लेकर एक अजीब मान्‍यता है. इस दिन लड़का-लड़की को बाथरूम तक नहीं जाने दिया जाता है. मान्‍यता है कि यदि लड़का-लड़की शादी के दिन अपने कमरे से भी बाहर निकले तो उनका सौभाग्‍य कम हो जाता है. हालांकि भारत समेत कई जगहों पर शादी के कुछ दिन पहले से ही लड़का-लड़की को घर में ही रहने के लिए कहा जाता है, ताकि उन पर कोई बुरी नजर न पड़े. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)