नई दिल्ली: तंबाकू (Tabacco) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन इंसानों में इसकी आदत आज से नहीं बल्कि सदियों पुरानी है. वैज्ञानिकों को अमेरिका के यूटा (Utah) में तंबाकू के इस्तेमाल के 12,500 साल पुराने सबूत मिले हैं. इस खोज को मानव संस्कृति के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. 


यहां मिली हजारों साल पुरानी तंबाकू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग साढ़े 12 हजार से 12 हजार साल पहले, प्राचीन उत्तरी अमेरिकियों ने तंबाकू का उपयोग करना शुरू कर दिया था. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि यह सबसे पुराने संकेतों में से एक है. स्टडी में कहा गया है कि सैकड़ों साल पहले लोग शायद पाइप के जरिए धूम्रपान किया करते थे. यूटा के ग्रेट सॉल्ट लेक डेजर्ट (Utah’s Great Salt Lake Desert) में विशबोन साइट पर, उत्खनन के दौरान एक छोटी सी चिमनी में जंगली तंबाकू के पौधों के चार जले हुए बीज मिले. 


यह भी पढ़ें: शरीर में विटामिन C की भारी कमी का संकेत हैं ये लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज


कैसे होता था इस्तेमाल?


माना जा रहा है कि ये तंबाकू के बीज विशबोन क्षेत्र से 13 किलोमीटर या उससे ज्यादा गहरी तलहटी में या पहाड़ों पर उगे पौधों से आए हों. 'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' में पब्लिश हुई रिपोर्ट में ये दावे किए गए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि पुराने समय में शिकारी तंबाकू का इस्तेमाल करते थे, शायद ये उसी के सबूत हैं. हालांकि तंबाकू का इस्तेमाल कैसे किया जाता था इसके अभी पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं. माना जा रहा है कि तम्बाकू के पत्तों, तनों और पौधों के रेशों के गुच्छों को गोल करके चबाने या चूसने से इसका इस्तेमाल किया जाता था और बाद में तंबाकू के बीजों को फेंक दिया जाता था. 


LIVE TV