Science News: एक नई रिसर्च में पाया गया है कि चमगादड़ एक ही रात में 400 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं. वे तूफानों के साथ उड़ान भरकर अपनी गति बढ़ाते हैं. मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बिहेवियर के वैज्ञानिकों की यह खोज उड़ने वाले स्तनधारियों की अद्भुत क्षमताओं पर रोशनी डालती है. 'साइंस' जर्नल में छपी स्टडी के अनुसार, रिसर्चर्स ने पाया कि चमगादड़ तूफानों के सामने उड़ते हैं, जिससे उन्हें तेज हवाओं का फायदा मिलता है और वे कम ऊर्जा खर्च करके लंबी दूरी तय कर पाते हैं. इस रणनीति से वे अपने प्रवास के समय और ऊर्जा की बचत करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च में 71 चमगादड़ों (common noctule bats) के वसंत के दौरान प्रवास पर नजर रखी गई. उन पर बेहद हल्के सेंसर्स लगाए गए. इनके जरिए चमगादड़ों के एक्टिविटी लेवल्स और आसपास के तापमान को मापा गया.


मौसम के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं चमगादड़


रिसर्च के मुताबिक, सबसे चौंकाने वाली खोजों में से एक यह थी कि चमगादड़ अक्सर रातों में हवा के दबाव में कमी और तापमान में इजाफे के साथ प्रवास करते थे, ऐसी स्थितियां जो आने वाले तूफानों का संकेत देती हैं. रिसर्चर्स के अनुसार, इन गर्म मोर्चों पर सर्फिंग करके, चमगादड़ ऊर्जा बचाने और अधिक दूर तक यात्रा करने में सक्षम थे.


यह भी देखें: ब्रह्मांड का प्राचीन चमत्कार! बिग बैंग के सिर्फ 1 अरब साल बाद बनी थी यह 'ग्रैंड डिजाइन' सर्पिल गैलेक्सी


चमगादड़ों की यह क्षमता उन्हें भोजन की खोज, साथी की तलाश और नए आवास खोजने में मदद करती है. रिसर्च से यह भी पता चलता है कि चमगादड़ मौसम के बदलावों के प्रति संवेदनशील होते हैं और वे अपने व्यवहार को मौसम के अनुसार अनुकूलित करते हैं. यह जानकारी जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझने में मदद कर सकती है, जिससे इन प्रजातियों के संरक्षण के लिए बेहतर रणनीतियां तैयार की जा सकती हैं.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!