डॉ. वी नारायणन: भारत को चांद पर ले जाने वाला रॉकेट साइंटिस्ट, ISRO के अगले `बॉस` के बारे में 5 बड़ी बातें
ISRO New Chairman Dr V Narayanan: भारत सरकार ने डॉ. वी नारायण को अंतरिक्ष सचिव नियुक्त किया है. वह डॉ. एस सोमनाथ के रिटायर होने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की कमान संभालेंगे.
Dr V Narayanan New ISRO Chief: डॉ. वी नारायणन अगले सप्ताह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के मुखिया बन जाएंगे. केंद्र सरकार ने उन्हें अंतरिक्ष विभाग में सचिव और अंतरिक्ष आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है. इस पद पर बैठने वाला भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का चेयरमैन भी होता है. यानी, डॉ. एस सोमनाथ को 14 जनवरी को रिटायर होने के बाद, डॉ. वी नारायणन ISRO के नए अध्यक्ष बन जाएंगे. केंद्र ने उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की है. डॉ. नारायणन की गिनती देश के टॉप वैज्ञानिकों में होती है. वह अभी इसरो में Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC) के डायरेक्टर हैं. 1984 में ISRO ज्वाइन करने वाले इस 'रॉकेट मैन' के नाम ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हैं. आइए, आपको मिलवाते हैं ISRO के अगले चेयरमैन डॉ. वी नारायणन से.