नई दिल्ली: आपने कई बार फ्लेमिंगो यानी राजहंस को एक पैर खड़े देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि है कि ये राजहंस लंबे समय तक एक पैर पर कैसे खड़े रहते हैं और इन्हें क्‍या फायदा होता है? लेकिन एक लंबी बहस के बाद कई वैज्ञानिक एक प्वाइंट पर सहमत हुए हैं और एक नतीजे पर पहुंचे हैं कि राजहंस के एक पैर पर घंटों खड़ा रहने की वजह क्‍या है? 


कैसे घंटों तक खड़े रहते हैं राजहंस?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेनि‍का वेबसाइट के मुताबिक, एक रिसर्च के बाद पता चला है कि लंबे समय तक दोनों पैरों पर खड़े रहकर राजहंसों को जल्दी थकान महसूस होने लगती है. दोनों पैरों के सहारे थड़े रहने पर उनकी मांसपेशियां दुखने लगती हैं. इसलिए वे पहले एक पैर पर खड़े रहते हैं, फिर कुछ समय बाद दूसरे पैर का इस्तेमाल करते हैं.


यह भी पढ़ें: आखिर कब खत्म होगी कोरोना महामारी? बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट ने दिया हर सवाल का जवाब


क्या कहते हैं वैज्ञानिक?


एक अन्य रिसर्च कहती है कि राजहंस एक पैर को शरीर से चिपकाकर रखता है. ऐसा करके वह अपने शरीर का तापमान मेंटेन रखता है. थ्‍योरी के मुताबिक, पंखों और पैरों के ज्यादा इस्‍तेमाल के कारण काफी हद तक शरीर की गर्माहट कम हो जाती है. इसे वापस बरकरार रखने के लिए वो एक पैर को ऊपर रखते हैं. दोनों ही थ्‍योरी को लेकर वैज्ञानिकों में एक लंबी बहस चली है, लेकिन पहली थ्‍योरी को लेकर ज्‍यादातर वैज्ञानिकों ने सहमति जताई. एक्‍सेटर यूनिवर्सिटी के जूलॉजिस्‍ट डॉ. पॉल रोज का कहना है, मांसपेशियों को थकान से बचाने के लिए राजहंस एक पैर पर खड़े रहते हैं. ऐसा करके वो अपनी ऊर्जा को बचाने की कोशिश करते हैं. इस बात पर भले ही आपको विश्‍वास न हो, लेकिन ये लंबे समय तक एक ही पैर पर खड़े रह सकते हैं, क्‍योंकि इनके पैरों में एक तरह का लॉकिंग सिस्‍टम होता है, जिससे ये लंबे समय तक ऐसा कर पाते हैं. 


राजहंसों के पैरों में होती है यह चीज


आपको बता दें कि सिर्फ राजहंस ही नहीं, बत्‍तख और हंस भी ऐसा कर सकते हैं. इनमें भी पैरों को ऐसे इस्‍तेमाल करने के पीछे यही मैकेनिज्‍म है. इनके पैरों में ऐसे टेंडेंस और लिगामेंट होते हैं जो देर तक ऐसा करने में इनकी मदद करते हैं.


LIVE TV