फूंक मारो तो उड़ जाएं इतने हल्के हैं ये ग्रह, सूर्य जैसे तारे की करते हैं परिक्रमा; JWST की नई खोज पर 5 अपडेट
James Webb Space Telescope Discovery: एस्ट्रोनॉमर्स ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की मदद से ब्रह्मांड के शायद सबसे हल्के ग्रहों के एक सिस्टम का पता लगाया है.
Science News: पृथ्वी से लगभग 2,615 प्रकाश वर्ष दूर, सबसे हल्के ग्रहों का एक अनूठा सिस्टम मिला है. ये एक्सोप्लैनेट (बाह्य ग्रह) 'कॉटन कैंडी' जितने हल्के हैं और 'सिग्नस' तारामंडल में स्थित हैं. वैज्ञानिकों ने यहां के तीन बेहद हल्के ग्रहों का पता पहले ही लगा लिया था, अब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) के जरिए चौथे ग्रह की खोज हुई है. ये सभी सूर्य जैसे तारे Kepler-51 की परिक्रमा करते हैं. वैज्ञानिकों को लगता है कि यहां पर शायद ब्रह्मांड के सबसे हल्के ग्रहों का एक पूरा सिस्टम मौजूद हो सकता है. ऐसे ग्रहों को 'सुपर पफ' ग्रह कहा जाता है. आइए, इस नई खोज से जुड़ी 5 बड़ी बातें आपको बताते हैं: