Science News: आज से अरबों साल पहले, मंगल ग्रह पर कल-कल पानी बहा करता था. वैज्ञानिकों ने एक करोड़ सात लाख साल पुराने उल्कापिंड से इस बात का पता लगाया है. यह उल्कापिंड एक एस्टेरॉयड के मंगल से टकराने पर निकला था और धरती पर आकर गिरा. मंगल की वह चट्टान अमेरिका के इंडियाना राज्य में गिरी थी. 1931 में वह चट्टान को परड्यू यूनिवर्सिटी के ड्रॉर में मिली और तब उसे Lafayette Meteorite नाम दिया गया. यह उस ड्रॉर में कैसी पहुंची, यह अब तक रहस्य है. बहरहाल, वैज्ञानिकों ने उस चट्टान का एनालिसिस कर उम्र का पता लगाया है, उन्हें यह भी पता चला कि यह बनी कैसे. एनालिसिस के नतीजे Geochemical Perspective Letters में छपे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्कापिंड के टुकड़े से मंगल के बारे में क्या पता चला?


सबसे पहले, रिसर्चर्स ने यह तय करने की कोशिश की कि यह चट्टान बनी कब थी. स्टडी की लीड ऑथर, मारिसा ट्रेम्ब्ले के मुताबिक, 'हमने इन खनिजों की आयु का पता लगाया और पाया कि ये 742 मिलियन साल पहले बने थे.' ट्रेम्ब्ले का मानना है कि उल्कापिंड में जो खनिज मौजूद हैं, वे मंगल ग्रह पर तरल पानी से प्रतिक्रिया के चलते बने होंगे.


यह भी पढ़ें: बेहद दुर्लभ 'ट्रिपल रिंग' आकाशगंगा की खोज, देखिए अद्भुत फोटो; आखिर यह बनी कैसे?


मंगल पर पानी कहां से आया?


ट्रेम्बले की टीम ने उल्कापिंड की उम्र तय करने के लिए खनिजों में रेडियोएक्टिव आइसोटोप्स की मात्रा मापी. ऐसा करने की पिछली कोशिशों पर पृथ्वी पर अन्य प्रक्रियाओं का असर पड़ा था. यानी पहले की रिसर्च में कुछ न कुछ दिक्कतें रहीं. ऑर्गन के आइसोटोप्स पर फोकस करके टीम को सबसे सटीक उम्र तय करने में मदद मिली.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!