Europa Clipper Spacecraft: NASA का अंतरिक्ष यान बृहस्पति और उसके चंद्रमा, यूरोपा की यात्रा पर निकल पड़ा है. पृथ्‍वी से परे जीवन की तलाश में यह एक बड़ा कदम है. 'यूरोपा क्लिपर' नाम का यह स्पेसक्राफ्ट यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे झांकेगा. माना जाता है कि इसकी सतह के काफी करीब एक महासागर है. ध्‍यान रहे कि यह स्पेसक्राफ्ट जीवन की खोज नहीं करेगा, बल्कि यह तय करेगा कि यूरोपा की परिस्थितियां जीवन के अनुकूल हैं या नहीं.