NASA पार्कर सोलर प्रोब: 7 लाख KM प्रति घंटा! सूर्य के सबसे पास, सबसे तेजी से पहुंचा अंतरिक्ष यान; 5 बड़ी बातें
NASA Parker Solar Probe: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के `पार्कर सोलर प्रोब` स्पेसक्राफ्ट ने इतिहास रच दिया है. मंगलवार को इसने सूर्य की सतह से रिकॉर्ड 3.8 मिलियन मील (6.1 मिलियन किलोमीटर) की दूरी पर उड़ान भरी. यह किसी भी यान द्वारा सूर्य की अब तक की सबसे नजदीकी उड़ान है.
NASA's Parker Solar Probe: 24 दिसंबर 2024, यह तारीख याद कर लीजिए. मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, NASA का 'पार्कर सोलर प्रोब' अंतरिक्ष यान 'क्रिसमस ईव' यानी 24 दिसंबर की शाम 5.23 बजे, मानव की बनाई सबसे तेज वस्तु बन गया. उस समय यह 6,92,000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर रहा था. इस स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाएं कि पार्कर सोलर प्रोब ने हर एक सेकंड में करीब 192 किलोमीटर की दूरी तय की. इतनी तेजी से उड़ते हुए यह सूर्य के कोरोना से महज 6.1 मिलियन किलोमीटर दूर रहा. सूर्य के इतने पास अभी तक कोई भी अंतरिक्ष यान नहीं गया है. यानी, NASA के पार्कर सोलर प्रोब की यह 22वीं उड़ान ऐतिहासिक है. 2018 में लॉन्च किए गए इस स्पेसक्राफ्ट ने हमें सूर्य के बारे में बहुमूल्य जानकारियां उपलब्ध कराई हैं.