NASA's Parker Solar Probe: 24 दिसंबर 2024, यह तारीख याद कर लीजिए. मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, NASA का 'पार्कर सोलर प्रोब' अंतरिक्ष यान 'क्रिसमस ईव' यानी 24 दिसंबर की शाम 5.23 बजे, मानव की बनाई सबसे तेज वस्तु बन गया. उस समय यह 6,92,000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर रहा था. इस स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाएं कि पार्कर सोलर प्रोब ने हर एक सेकंड में करीब 192 किलोमीटर की दूरी तय की. इतनी तेजी से उड़ते हुए यह सूर्य के कोरोना से महज 6.1 मिलियन किलोमीटर दूर रहा. सूर्य के इतने पास अभी तक कोई भी अंतरिक्ष यान नहीं गया है. यानी, NASA के पार्कर सोलर प्रोब की यह 22वीं उड़ान ऐतिहासिक है. 2018 में लॉन्च किए गए इस स्पेसक्राफ्ट ने हमें सूर्य के बारे में बहुमूल्य जानकारियां उपलब्ध कराई हैं.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!