Shangri La: दुनिया की सबसे रहस्यमयी घाटी की लिस्ट में शामिल, Bermuda Triangle से होती है तुलना

भारत में कई जगहें बेहद रहस्यमयी (Mysterious) हैं. इन जगहों के बारे में सोचकर रोमांच का अहसास तो जरूर होता है लेकिन घबराहट भी कुछ कम नहीं होती है. ऐसी ही कई रहस्यमयी जगहों में से एक है शांगरी घाटी, जिसे बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) कहा जाता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 23 Dec 2020-5:32 pm,
1/6

दूसरी दुनिया से सीधा संपर्क

जाने-माने तंत्र साहित्य लेखक और विद्वान अरुण कुमार शर्मा ने भी अपनी किताब में तिब्बत की इस रहस्यमयी घाटी के बारे में लिखा है. बकौल उनके, दुनिया में कुछ जगहें भू-हीनता और वायु-शून्यता वाली हैं, ये जगहें वायुमंडल के चौथे आयाम से प्रभावित होती हैं. माना जाता है कि इन जगहों पर जाकर वस्तु या व्यक्ति का अस्तित्व दुनिया से गायब हो जाता है. ऐसी ही जगहों के रूप में इस शांगरी ला घाटी (Shangri La Ghati) का भी नाम आता है.

2/6

कई जहाज हो चुके हैं गायब

शांगरी ला घाटी (Shangri La Ghati) को बरमूडा ट्रायंगल (Bermuda Triangle) की तरह बताया जाता है. बरमूडा ट्रायंगल ऐसी जगह है, जहां से गुजरने वाले पानी के जहाज और हवाई जहाज गायब हो जाते हैं. वह स्थान भी भू हीनता के क्षेत्र में आता है. कहा जाता है कि चीन की सेना ने कई बार इस जगह को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसको कुछ नहीं मिला. तिब्बती विद्वान युत्सुंग के अनुसार, इस घाटी का संबंध अंतरिक्ष के किसी लोक से है.

3/6

इस जगह पर नहीं होता है समय का असर

तिब्बती भाषा की किताब काल विज्ञान में इस घाटी का जिक्र मिलता है. इस घाटी में काल यानी समय का असर नहीं है. वहां प्राण, मन के विचार की शक्ति, शारीरिक क्षमता और मानसिक चेतना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस जगह को पृथ्वी का आध्यात्मिक नियंत्रण केंद्र भी कहा जाता है.

4/6

नहीं पहुंचती है सुरज की रौशनी

अध्यात्म क्षेत्र, तंत्र साधना या तंत्र ज्ञान से जुड़े लोगों के लिए यह घाटी भारत के साथ-साथ विश्वभर में मशहूर है. कहा जाता है कि वहां न तो सूर्य का प्रकाश है और न ही चांद की चांदनी. वातावरण में चारों ओर सफेद प्रकाश फैला होता है और साथ ही विचित्र सी खामोशी.

5/6

महाभारत में भी है इस जगह का वर्णन

वहां एक ओर मठों, आश्रमों और विभिन्न आकृतियों के मंदिर थे और दूसरी ओर दूर तक फैली हुई शंगरी ला की सुनसान घाटी. यहां के तीन साधना केंद्र प्रसिद्ध हैं. पहला- ज्ञानगंज मठ, दूसरा- सिद्ध विज्ञान आश्रम और तीसरा- योग सिद्धाश्रम. शांगरी ला घाटी को सिद्धाश्रम भी कहते हैं. सिद्धाश्रम का वर्णन महाभारत, वाल्मीकि रामायण और वेदों में भी है. 

6/6

किसी को नहीं पता यहां का रहस्य

इस रहस्यमयी घाटी (Mysterious Valley) के बारे में प्रचलित है कि वहां लोग सैकड़ों बरसों तक जीवित रहते हैं. डॉ. गोपीनाथ कविराज की पुस्तक को पढ़कर कई देशी-विदेशी खोजियों ने शांगरी ला घाटी (Shangri La Ghati) का पता लगाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. कुछ तो हमेशा के लिए गायब ही हो गए. माना जाता है कि चीन की सेना एक लामा का पीछा करते हुए इस घाटी तक आई लेकिन शांगरी ला का पता नहीं लगा सकी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link