Chang`e 5: चांद से मिट्टी लाने के लिए निकला Robotic Spacecraft, NASA से हो सकती है टक्कर

हर देश सौर मंडल की तह तक जाने की कोशिश में लगा हुआ है. किसी के स्पेसक्राफ्ट चांद मिशन (Moon Mission) पर लगे हुए हैं तो कोई मंगल पर पानी और जीवन की खोज (Life On Mars) में व्यस्त है. चीन और अमेरिका भी चांद मिशन पर लगे हुए हैं और अब माना जा रहा है कि दोनों की स्पेस में टक्कर (China US Space Race) हो सकती है.

1/4

स्पेस में चीन-यूएस की जोरदार टक्कर

चीन ने चांद की देवी के नाम पर मिशन का नाम Chang'e 5 रखा है. चीन का स्पेस प्रोग्राम तेजी से बेहतर हो रहा है लेकिन उसकी टक्कर अमेरिका के Artemis प्रोग्राम से है जो साल 2024 तक इंसानों को चांद पर पहुंचाना चाहता है. वहीं, यूरोपियन स्पेस एजेंसी भी लैंडर भेजने का प्लान बना रही है.

2/4

चीन ने बनाया ऊंचा टार्गेट

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिझियान ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से स्पेस को एक्सप्लोर करना इंसानों का आमहित है. चीन के मिशन का टार्गेट Mons Rumker है. यह 4,265 फुट ऊंचा ज्वालामुखी का मैदान है. यह Oceanus Procellarum के पास मौजूद है.

3/4

धरती पर आएगा चांद का टुकड़ा

चीन के इस मिशन का काम चांद की मिट्टी और चट्टान के सैंपल धरती पर लाना होगा. पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टिट्यूट के सीनियर ऐनलिस्ट डॉ. मैलकम डेविस ने कहा था कि उन्हें लगता है, चीन स्पेस पर राज कर सकता है. दरअसल, चीन बहुत तेजी गति से स्पेस में अपनी जगह बना रहा है.

4/4

चीन की वजह से चिंता में अमेरिका

चीन का यह मिशन अमेरिका के लिए चिंता का विषय साबित हो सकता है. चीन ने पहले ही 2049 तक स्पेस पावर होने की इच्छा जाहिर की है और हो सकता है कि वह ऐसा बन भी जाए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link