Weird Creatures: ये 5 जीव गिरगिट की तरह बदलते हैं अपना रंग, जानिए क्या है रहस्य

गिरगिट (Chameleon) के रंग बदलने की कला तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी कई ऐसे जीव हैं, जो अपना रंग बदलते हैं? आज हम आपको बता रहे हैं रंग बदलने वाले जीवों के बारे में (Weird Creatures) और साथ ही उनके रंग बदलने का रहस्य भी.

1/5

सीहॉर्स

सीहॉर्स (Seahorse) एक विचित्र समुद्री जीव (Weird Creatures) है, जो रंग बदलने के लिए मशहूर है. यह जीव डर से ही नहीं, बल्कि अपनी भावनाओं के इजहार के दौरान भी रंग बदलता है. दरअसल सीहॉर्स में क्रोमेटोफोर (Chromatophore) नाम का तत्व होता है, जो इनके रंग बदलने में सहायक है. इतना ही नहीं, डरने पर ये जीव कुछ सेकंड्स में रंग भी बदल लेते हैं. ये जीव अपने साथी से मिलने के दौरान भी रंग बदलने लगते हैं.

2/5

रंग और आकार बदलने में माहिर मिमिक ऑक्टोपस

मिमिक ऑक्टोपस (Mimic Octopus) एक समुद्री जीव (Sea Creatures) है, जो गिरगिट (Girgit) की तरह रंग बदलने में माहिर है. यह एक बेहद बुद्धिमान जलीय जीव है. आमतौर पर ये प्रशांत महासागर के क्षेत्र में पाए जाते हैं. ये किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं और अपनी लचीली स्किन (Flexible skin) के कारण आकार भी बदल लेते हैं.

3/5

जहर उड़ेलती है स्कॉर्पियन फिश

स्कॉर्पियन मछली बेहद विचित्र जीवों (Weird Creatures) में गिनी जाती है. यह मछली शिकार करते समय अपना रंग बदलती है. रंग बदलने में माहिर स्कॉर्पियन फिश (Scorpion Fish) बेहद जहरीली होती है. इसकी रीढ़ की हड्डी में खतरनाक जहर (Poison) भरा होता है. इसे पकड़ने के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है, नहीं तो यह पल भर में जहर उड़ेल देती है.

4/5

गोल्डन टॉरटॉइज बीटल

गोल्डन टॉरटॉइज बीटल (Golden Tortoise Beetle) एक छोटा-सा कीड़ा है. इस जीव को अगर कोई छूता है या छूने की कोशिश करता है तो यह तुरंत अपना रंग बदल लेता है. दरअसल यह डर से अपना रंग बदलकर आस-पास की चीजों में घुल-मिल जाता है. ये विचित्र जीव (Weird Creatures) अपने पार्टनर से मिलते हुए अपना रंग बदल लेते हैं. वैसे तो गोल्डन टॉरटॉइज बीटल सुनहरे रंग के होते हैं और बेहद खूबसूरत दिखते हैं लेकिन खास हालातों में ये लाल चमकीले रंग के या आस-पास के रंग में बदल जाते हैं. 

5/5

मौसम के साथ रंग बदलता है पैसिफिक ट्री फ्रॉग

पैसिफिक ट्री फ्रॉग (Pacific Tree Frog) उत्तरी अमेरिका (North America) में पाया जाता है. इसके पैर काफी चिपचिपे होते हैं. यह मेंढक जब भी अपने आस-पास कोई खतरा महसूस करता है तो तुरंत अपना रंग बदलकर पेड़-पौधों में चिपक जाता है. इतना ही नहीं, यह मेंढक मौसम के मुताबिक भी रंग बदलता रहता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link