सौरमंडल के इस ग्रह को क्यों कहा जाता है ‘गैस दानव’, जानें खास बातें
हमारे सौरमंडल में कई ग्रह और उपग्रह हैं. सभी ग्रह अपने खासियत के लिए जाने जाते हैं. सौर परिवार का यह ग्रह बेहद खास है और सभी ग्रहों से अलग पहचान बनाए हुए है.
बृहस्पति ग्रह हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. यह पीले रंग का दिखाई देता है.
बृहस्पति ग्रह मुख्य रूप से हाइड्रोजन से मिल कर बना है. इसके साथ ही मीथेन, हीलियम और अमोनिया के कणों को भी देखा जा सकता है.
बृहस्पति ग्रह एक ठंडा ग्रह है इसका तापमान -145 डिग्री से भी कम रहता है. यहां जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है.
इस ग्रह की कोई जमीन नहीं है यह पूरी तरह से गैसों से बना हुआ है. इसलिए इसे ‘गैस दानव’ भी कहते हैं.
बृहस्पति का चुंबकीय फिल्ड बहुत मजबूत है. इस ग्रह पर हमारा वजह 3 गुना ज्यादा हो जाएगा.
बृहस्पति हमारे मिल्की-वे का सबसे बड़ा ग्रह है. अगर हम बाकि ग्रहों को जोड़ दें तो भी वह बृहस्पति से छोटा ही रहेगा.
बृहस्पति पर दिखाई देने वाला विशाल लाल धब्बा या ग्रेट रेड स्पोट एक चक्रवाती तूफान है. यह तूफान इतना बड़ा है कि इसमें तीन पृथ्वी समा सकती हैं.
बृहस्पति सोलर सिस्टम का सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है. जिसे हम धरती से भी आसानी से देख सकते हैं.