`परिवार` में बढ़ा एक मेंबर तो राज्य के CM हो गए गदगद, जानें अरुणाचल प्रदेश में ऐसा क्या हुआ
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के एक वन्यजीव अभयारण्य में एक पौधे की नयी प्रजाति की खोज की है.
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के एक वन्यजीव अभयारण्य में एक पौधे की नयी प्रजाति की खोज की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पापुम पारे जिले में ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य से हाल ही में पौधे की प्रजाति ‘फ्लोगाकैंथस सुधांशुशेखरी’ की खोज की गई है जो ‘अकांथेसी' परिवार से है और यह ‘फ्लोगाकैंथस’ वर्ग में आती है.
बीएसआई के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रजाति का नाम बीएसआई के वैज्ञानिक डॉ. सुधांशु शेखर दास के सम्मान में रखा गया है, जिन्होंने भारतीय हिमालयी क्षेत्र में पौधों और पारिस्थितिकी अनुसंधान में ‘महत्वपूर्ण योगदान’ दिया है.
भारत में 13 प्रजातियां हैं
‘इंडियन जर्नल ऑफ फॉरेस्ट्री’ में इस नयी प्रजाति पर विस्तृत शोधपत्र प्रकाशित किया गया है जिसे सम्राट गोस्वामी और रोहन मैती ने लिखा है. उन्होंने बताया कि भारत में 'फ्लोगाकैंथस’ वर्ग की 13 प्रजातियां हैं और यह मुख्य रूप से पूर्वोत्तर और पूर्वी हिमालयी राज्यों में हैं.
सीएम ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस नयी खोज पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ अरुणाचल प्रदेश की जैव विविधता व्यापक और विविध है. नई वनस्पतियों की खोज के अलावा बीएसआई के शोधकर्ताओं ने ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य में फ्लोगाकैंथस सुधांशुशेखरी नामक एक नयी प्रजाति की पहचान की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह खोज हमें हमारी समृद्ध प्राकृतिक विरासत और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाती है.