सेंटियागो: चिली में विशालकाय टेलिस्‍कोप की मदद से वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है, जो सोलर सिस्‍टम के सबसे बड़े ग्रह बृहस्‍पति यानी Jupiter से भी 11 गुना बड़ा है.


वैज्ञानिकों ने दिया ये नाम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ग्रह दक्षिणी आकाश में दो चमकदार सितारों के चक्‍कर लगा रहा है. इसे वैज्ञानिकों ने b Centauri नाम दिया है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे देखकर हैरान हैं. b Centauri ग्रह धरती से करीब 325 प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैस से भरे ग्रह का परिक्रमा पथ बृहस्‍पति ग्रह से 100 गुना चौड़ा है.


आसपास कई संभावित ग्रह मौजूद


जर्नल नेचर में प्रकाशित अध्‍ययन में खगोलविदों ने अपनी खोज के बारे में डिटेल में बताया है. ऐसा पहली बार है जब एक गैस से भरे ग्रह को एक सितारे के आसपास खोजा गया है जो सूरज से आकार में तीन गुना बड़ा है.


इनवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के यूरोपियन टेलीस्‍कोप के जरिए मार्कस जॉनसन और उनकी टीम ने इस ग्रह की खोज की है. जॉनसन ने कहा कि मैंने सोचा था कि सितारों के आसपास कोई ग्रह नहीं होगा, जो रोचक होगा, लेकिन इसके आसपास कई संभावित ग्रह मौजूद हैं. ये और ज्‍यादा रोचक हो सकता है.' 


VIDEO-


सूरज की सबसे साफ तस्‍वीर आई सामने, जानिए सतह पर दिख रहे काले धब्बों का रहस्य


इस बात से हैरान हैं वैज्ञानिक


इस ग्रह की विशेषताएं मर्कस और उनकी टीम को हैरान कर रही हैं. बी सेंचुरी सिस्‍टम में दो सितारे हैं, b Centauri A और b Centauri B. अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो ये सूरज का 6 से 10 गुना ज्‍यादा बड़े हो सकते हैं. दोनों ही बहुत गरम हैं जो सामान्‍य से अलग है. 


जॉनसन ने कहा कि ये नई खोज अब तक जो हम ग्रहों के निर्माण के बारे में जानते हैं, उसमें बदलाव ला सकती है. इस ग्रह के बारे में अब तक मिली जानकारी बहुत ही अजीब है.