वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, टूट रही प्लेट; अगर हुआ ऐसा तो दो हिस्सों में बंट जाएगी भारत की धरती
![वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, टूट रही प्लेट; अगर हुआ ऐसा तो दो हिस्सों में बंट जाएगी भारत की धरती वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, टूट रही प्लेट; अगर हुआ ऐसा तो दो हिस्सों में बंट जाएगी भारत की धरती](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/15/3598024-science-news-today.png?itok=TMCH_hNn)
Science: भूवैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें धीमी गति से टकराव कर रही हैं, जिसकी वजह से भारतीय प्लेट टूट रही है, अगर ऐसा लगातार चलता रहा तो भारत की जमीन दो हिस्सों में बंट सकती है.
Science: समय- समय पर देखा गया है कि भूगर्भ वैज्ञानिक कोई न कोई खुलासा करते रहते हैं, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से लेकर धरती के नीचे तक की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाते हैं, एक बार फिर भूगर्भ वैज्ञानिकों ने बड़ा खुलासा किया है, वैज्ञानिकों ने बताया है कि जमीन के अंदर एक हलचल चल रही है, जहां पर भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें धीमी गति से टकराव कर रही हैं, एक शोध से ये पता चला है कि इसकी वजह से भारतीय प्लेट टूट रही है, ऐसे में भारत की धरती दो टुकड़ों में बंट सकती है, इससे पहले अफ्रीका के साथ ऐसी स्थिति हो चुकी है.
वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
भूगर्भ वैज्ञानिकों ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है, एक शोध से पता चला है कि जमीन के अंदर एक हलचल चल रही है, यहां पर भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें धीमी गति से टकराव कर रही हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि 6 करोड़ साल पहले शुरू हुए इस भूगर्भीय टकराव से इन ऊंची चोटियों का निर्माण हुआ था. ऐसे में वैज्ञानिकों ने बताया है कि भारतीय प्लेट टूट रही है. इसका मतलब है कि भारत की धरती दो टुकड़ों में बंट सकती है.
बता दें कि यूरेशियन और भारतीय प्लेटों के टकराव के दौरान इसके व्यवहार पर वैज्ञानिकों ने लंबे समय से बहस की है, भारतीय प्लेट जैसी महाद्वीपीय प्लेटें पृथ्वी के मेंटल में डूबने का विरोध करती हैं. एक अध्ययन से पता चला है कि भारतीय प्लेट के कुछ हिस्से भी अलग हो सकते हैं. वैज्ञानिकों के इस सिद्धांत को भूकंप की तरंगो और तिब्बती झरनों से मिले गैस के नमूनों के डेटा से भी समर्थन मिला हुआ है.
आई कई दरारें
भूवैज्ञानिकों के मुताबिक पता चला है कि भारतीय प्लेट में अलग- अलग मोटाई और संरचना की वजह से कई बार दरारें भी आई हैं. भूटाने के पास एक क्षेत्र मे दरार के सबूत भी मिले हैं, जिसमें मेंटल चट्टानें खाली जगह में बह रही हैं. इसके अलावा वैज्ञानिकों ने भूकंप के तरंगों की भी मैपिंग की है और सतह के नीचे अलग- अलग धब्बों की पहचान की है. जिसकी वजह से पता चला है कि प्लेट के कुछ हिस्से अलग हो गए हैं. इससे जानकारी मिली है कि प्लेट पूरी टूट गई तो भारत की धरती के दो टुकड़े हो जाएंगे. इससे पहले अफ्रीका के साथ ऐसा हुआ है. जब एशिया से अलग हो गया था.