लंदन : टारानोसोरस रेक्स जैसे विशालकाय मांसाहारी डायनोसोर जब खाने के लिए मुंह खोलते थे तो उसके दोनों जबड़े 90 अंश तक खुल जाते थे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन की 'यूनीवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल' के अध्ययन में यह बात सामने आई कि डायनासोर के खाने का अंदाज और आहार प्राथमिकताएं इस बात पर काफी निर्भर करती थीं कि वे अपने जबड़े कितना खोल सकते थे।


ब्रिस्टल स्कूल ऑफ अर्थ साइंसेंस के स्टीफन लॉटेनश्लेगर ने डिजिटल मॉडलों और कंप्यूटर विश्लेषण का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न आहार प्रवृत्तियों के आधार पर तीन अलग-अलग तरह के थेरोपोड डायनोसोर के जबड़ा खोलने के दौरान मांसपेशियों के खिंचाव का अध्ययन किया। थेरोपोड दो टांग वाले डायनोसोर्स का समूह है।