Summer Solstice: 21 जून साल का सबसे लंबा दिन, जानिए आज क्यों कर रहा है सूरज `Overtime`
Jun 21, 2021, 15:51 PM IST
21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है, यानी घंटों के हिसाब से सबसे ज्यादा घंटों का दिन 21 जून का होता है. आप ये भी कह सकते हैं कि रात सबसे छोटी होती है.