1970 के दशक के अंत में ‘वर्ल्ड स्ट्रांगेस्ट मैन’ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसके बाद से स्ट्रांगमैन की विशेषताओं में पर्याप्त वृद्धि और विकास हुआ. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, उच्च स्तरीय एथलीटों पर केंद्रित बहुत कम अध्ययन प्रकाशित हुए हैं. फिलहाल इन एथलीटों के मांसपेशी द्रव्यमान की मात्रा के बारे में बहुत कम जानकारी है. इसकी भी जानकारी नहीं है कि उनका द्रव्यमान अलग-अलग मांसपेशियों में किस प्रकार विभाजित है और उनकी कण्डरा (टेंडन) विशेषताएं उन लोगों से किस हद तक भिन्न हैं जो प्रशिक्षण नहीं ले रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति
हाल ही में हुए एक अध्ययन में इन एथलीटों की शारीरिक विशेषताओं पर कुछ प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है. इस अध्ययन में दुनिया के सबसे ताकतवर पुरुषों में से एक- इंग्लैंड के एडी हॉल की मांसपेशियों और कंडरा आकृति (संरचना) की पड़ताल की गई. हॉल ने ‘डेडलिफ्ट’ में 500 किलोग्राम भार उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और 2017 में शारीरिक रूप से “विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति” प्रतियोगिता जीती थी. हॉल जैसे असाधारण रूप से ताकतवर व्यक्ति पर किए गए अध्ययन से यह समझने का अवसर मिला कि उनकी अविश्वसनीय ताकत में कौन सी विशिष्ट मांसपेशी और कंडराओं ने अपना योगदान दिया. अध्ययन से हमें क्या पता चला?


दरअसल कुछ ही एथलीट ‘स्ट्रांगमैन’ की परिभाषा के स्तर तक पहुंच पाते हैं, और उनमें से भी बहुत कम विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर पाते हैं या प्रमुख स्पर्धाएं जीत पाते हैं. ऐसे चुनिंदा एथलीटों को अध्ययन में शामिल होने के लिए तैयार करना बहुत मुश्किल होता है. लिहाजा हॉल जैसे एक अत्यंत ताकतवर व्यक्ति पर अध्ययन करने से उसकी मांसपेशियों और कंडरा विशेषताओं के बारे में अधिक समझने का एक अनूठा अवसर मिला. 


चांद के जिस गड्ढे पर उतरा चंद्रयान-3, वह 3.85 अरब साल पहले बना था! और ऐतिहासिक हो गई ISRO की उपलब्धि


अध्ययन की कई सीमाएं होती हैं. हालांकि, हॉल पर किया गया अध्ययन ज्ञानवर्धक था. अध्ययन के दौरान उनकी मांसपेशी और कंडराओं की तुलना उन लोगों से की गई जो पहले हुए अध्ययन में शामिल रहे लोगों से की गई. इन समूहों में अप्रशिक्षित लोग, कई वर्षों से नियमित रूप से प्रतिरोधी प्रशिक्षण लेने वाले लोग, तथा प्रतिस्पर्धी धावक शामिल थे. 


हॉल के शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों का आकार प्रशिक्षण प्राप्त न करने वाले स्वस्थ व युवा पुरुषों की मांसपेशियों के आकार की तुलना में लगभग दोगुना था. और उनके शरीर के निचले भाग में विभाजित उनकी मांसपेशियों का द्रव्यमान बहुत ही विशिष्ट था. तीन लंबी पतली मांसपेशियां, जिन्हें “गाइ रोप्स” कहा जाता है, अप्रशिक्षित लोगों की तुलना में विशेष रूप से बड़ी (लगभग 2.5 से तीन गुना बड़ी) थीं. 


‘गाइ रोप’ मांसपेशियां एक साझा कंडरा के माध्यम से पिंडली की हड्डी से जुड़ी होती हैं और विभिन्न स्थानों पर ‘पेल्विस’ से जुड़कर जांघ और कूल्हों को स्थिरता प्रदान करती हैं. अत्यधिक विकसित गाइ रोप मांसपेशियों से भारी वजन उठाने, ले जाने और खींचने में बेहतर स्थिरता की उम्मीद की जाती है. 


हॉल की जांघ (क्वाड्रिसेप्स) की मांसपेशीय संरचना अप्रशिक्षित लोगों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक थी, फिर भी घुटने पर स्थित, इस मांसपेशीय समूह से जुड़ा टेंडन अप्रशिक्षित लोगों की तुलना में केवल 30 प्रतिशत ही बड़ा था. इन परिणामों का स्पष्ट अर्थ यह है कि संबंधित मांसपेशियां जितनी बड़ी होंगी ऊर्जा व ताकत की संभावना उतनी ही अधिक होगी.


लेखक: (जस्टिन कियोग, बांड विश्वविद्यालय/ टॉम बॉलशॉ, लूफबॉरो विश्वविद्यालय) गोल्ड कोस्ट
साभार: द कन्वरसेशन