नई दिल्ली : बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैंकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय को हुआ. प्रणय रैंकिंग में चार स्थान के छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले दूसरे भारतीय किदाम्बी श्रीकांत आठवीं रैंकिंग बरकरार रखा है. वह पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय है. अजय जयराम पिछले सप्ताह की तरह 20वें और बी साई प्रणीत 17वें स्थान पर बने हुये है. समीर वर्मा भी दो स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर आ गये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला एकल में पी.वी. सिंधू और सायना नेहवाल क्रमश: दूसरे और 12वें स्थान पर बरकरार हैं. दोनों खिलाड़ियों को जापान ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था. सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और यह जोड़ी दो स्थानों के सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गयी.