नयी दिल्ली: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में डीआरएस श्रृंखला पर विराट कोहली को निशाना बनाने के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनके आचरण को अभद्र और अहंकार से भरा करार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मद्देनजर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाये गए ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमेशा से भारत के मामले में अपनी मर्जी चलाने की कोशिश करता रहा है.


ठाकुर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘विराट कोहली जैसे लीजैंड के मामले में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का बर्ताव अभद्र रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अहंकार है जो हमेशा से क्रिकेट में मर्जी चलाने और खिलाड़ियों को निशाना बनाने की कोशिश करता रहा है.’ 


ठाकुर ने यह भी कहा कि बीसीसीआई के हुक्मरान पूरी तरह से भारतीय टीम का समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह किस तरह की संधि है. बीसीसीआई ने अपने कप्तान के स्वाभिमान की परवाह नहीं की और टीम तथा खिलाड़ियों के साथ खड़ा नहीं हुआ.’