सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुजरात के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बमराह के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने कहा, ‘‘आखिर में हमारी जीत हुई और मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 3-0 से जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि टीम किस दिशा में आगे बढ़ रही है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां श्रृंखला जीती लेकिन बड़ी तस्वीर पर गौर करना महत्वपूर्ण है। जसप्रीत बमराह में क्षमता है और वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यहां तक कि आज भी उसने बहुत अच्छे यार्कर किये। बमराह दौरे की खोज है। पिछले तीन मैचों में उसने जिस तरह से गेंदबाजी की वह वास्तव में काबिलेतारीफ है।’’


धोनी ने आशीष नेहरा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग तरह का प्रारूप है लेकिन हम वास्तव में इस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे थे। बमराह और आशीष नेहरा ने तीन मैचों में अच्छी भूमिका निभायी। हार्दिक पांड्या भी बहुत अच्छा है। वह अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है। यदि मुझे वह दो अच्छे ओवर करके देता है और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकता है तो यह टीम के लिये अच्छा है।’’