Vijay Hazare Trophy 2024-25, Delhi vs Bengal: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका कर दिया. बंगाल के लिए खेलते हुए अभिषेक ने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक दिया. उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के एक और खिलाड़ी मुकेश कुमार ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपना लोहा मनवाया. अपनी खतरनाक बॉलिंग से उन्होंने 4 विकेट झटक लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक की तूफानी पारी


22 साल के अभिषेक ने 130 गेंदों पर नाबाद 170 रन बनाए. इस दौरान 18 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी पारी की बदौलत ग्रुप ई में बंगाल की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. 273 रन के मुश्किल टारगेट का पीछा करते हुए अभिषेक ने अच्छी शुरुआत की और मैच को फिनिश किया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए सावधानी भी दिखाई और समय-समय पर आक्रामक भी हुए. हालांकि, वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें दो बार उनका कैच छूटा. एक बार वह 25 और दूसरी बार वह 92 रन के स्कोर पर थे. दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने टीम को जीत दिला दी.


ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर...हाई-स्कोरिंग मैच में टीम को दिलाई जीत, विकेटों की लगाई झड़ी


दो बार मिला जीवनदान


अभिषेक ने जब शतक लगाया तो उन्होंने शुभमन गिल की तरह जश्न मनाया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अंत तक टिके रहे. उनके सामने भारतीय स्टार इशांत शर्मा और नवदीप सैनी बॉलिंग कर रहे थे. इसके बावजूद वह बिना डरे हुए स्ट्रोक लगा रहे थे.बंगाल के लिए करण लाल 5, सुदीप कुमार घरमी 23, अनुस्तूप मजूमदार 37 और सुदीप चटर्जी 15 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक के साथ सुमंत गुप्ता 13 रन बनाकर नाबाद रहे.


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत...राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में ये 2 बल्लेबाज


हिम्मत और अनुज रावत भी चमके


इससे पहले दिल्ली के लिए वैभव कांडपाल ने 67 गेंद पर 47 और कप्तान आयुष बदोनी ने 56 गेंद पर 41 रन बनाए. इन दोनों के बाद हिम्मत सिंह और अनुज रावत ने तेजी से रन बनाए और टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. हिम्मत ने 57 गेंद पर 60 रन बनाए. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 66 बॉल पर नाबाद 79 रन बनाए. बंगाल ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए. बंगाल के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट चटकाए. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में आराम दिया गया.