बैट्समैन है या रन फैक्ट्री! 18 की उम्र डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, इसके रिकॉर्ड के सामने सचिन-विराट भरते हैं पानी
18 वर्षीय बहीर शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और उसका औसत 121.77 है.
नई दिल्ली: किसी भी क्रिकेट के जानकार से अगर पूछा जाए कि सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड किस क्रिकेटर के नाम है, तो स्वभाविक है कि पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का नामे जेहन में आता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस खब्बू बैटसमैन का नाम बहीर महबूब शाह (Baheer Shah) है. 18 वर्षीय बहीर शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और उसका औसत 121.77 है. वहीं लगभग हर मैच में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले महान डॉन ब्रैडमैन ने घरेलू सीरीज में 1000 रन 95.14 की औसत से बनाए थे. इस तरह घरेलू मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में बहीर शाह ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है.
बहीर शाह ने पहले प्रोफेशन मैच में जमाए 256 रन
युवा बहीर शाह की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने अपने करियर के पहले फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद 256 रनों की पारी खेली थी. यह डेब्यू मैच में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. बहीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांचवे मैच में ही तिहरा शतक जमा चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैच में उम्र के लिहाज से पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ही केवल बहीर से पहले तिहरा शतक जमाने वाले क्रिकेटर हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO : 9 साल बाद स्टेन ने याद दिलाई वही कहानी, देश की खातिर बैसाखी छोड़ थामा बल्ला
बहीर शाह ने चार मैचों की छह पारियों में 831 रन बना लिए थे. 256 रनों की नाबाद पारी खेलने के एक मैच बाद ही बहीर शाह ने फिर दोनों पारियों में शतक जमा दिया था. इसके बाद चौथे मैच में भी शाह ने तिहरा शतक जड़कर सबको चौंका दिया था. चौथे मैच में वह 303 रन बनाकर नाबाद रह गए.
सचिन-जयसूर्या नहीं अमला को आदर्श मानते हैं बहीर
एशिया महादेश में आमतौर पर युवा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सनत जयसूर्या, इंजमाम उल हक जैसे महान क्रिकेटरों को अपना आदर्शन चुनते हैं, लेकिन बहीर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को फॉलो करते हैं. इतनी कम उम्र में डॉन ब्रैड मैन का रिकॉर्ड तोड़कर बहीर शाह ने सबका ध्यान खींचा है.
ये भी पढ़ें: हम 'विराट-विराट' करते रहे और टेस्ट के 'डॉन' बन गए स्टीव स्मिथ
ये 4 बैट्समैन औसत के मामले में है अव्वल
अफगानिस्तान के बहीर शाह ने एक हजार रन 121.77 की औसत से पूरे किए हैं. वहीं महान डॉन ब्रैडमैन ने हजार रन 95.14 की औसत से बनाए थे. भारत के विजय मर्चेंट ने 71.64 औसत से 1000 रन पूरे किए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने 69.86 की औसत से घरेलू मैचों में शुरआत 1000 रन पूरे किए थे. इस वक्त बहीर शाह न्यूजीलैंड में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भाग्य आजमा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बहीर शाह दुनिया भर के गेंदबाजों से कैसे निपटेंगे.