हैदराबाद: हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अश्विन यादव अभी महज 33 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं.


नहीं रहे अश्विन यादव 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे. मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा. ओम शांति. आपकी कमी खलेगी’.


 



ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी. उन्होंने कहा, ‘वह ‘टीम मैन’ थे और स्थानीय लीग में खेले. मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है’.


अश्विन यादव का क्रिकेट करियर


मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले यादव (Ashwin Yadav) ने 14 फस्ट क्लास मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाए. उप्पल स्टेडियम में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.


उनका अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था. वह हालांकि स्थानीय लीग में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और फिर एसबीआई के लिए खेलते रहे. उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी20 मैच भी खेले थे.