नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों में 8वें नंबर पर हैं. गांगुली मैदान पर अपने खेल को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते थे तो वहीं उनकी जिंदगी में बहुत सी कॉन्ट्रोवर्सीज भी रहीं जिनकी चर्चा आज भी होती है. वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि गांगुली एक दंबग खिलाड़ी थे और उनकी दादागीरी के साथ-साथ दबंगई के किस्से भी काफी मशहूर हुए. तो चलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको सौरव दादा की जिंदगी से जुड़ी बड़ी-बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब अपने पहले ही मैच में ड्रिंक्स ले जाने से किया था इंकार 
सौरव गांगुली ने 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. खबरों की मानें तो बेंच्ड प्लेयर के तौर पर गांगुली ने फील्ड पर मौजूद खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाने से साफ इंकार कर दिया था. दादा के इसी एटिट्यूड के कारण उन्हें अगले 4 सालों तक टीम में जगह ही नहीं मिली थी.


सौरव गांगुली का अफेयर
आपको बता दें कि गांगुली का नाम साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नगमा (Nagma) के साथ जुड़ चुका है. उस वक्त दादा पहले से शादीशुदा थे. हालांकि सौरव ने कभी अपने और नगमा के रिश्ते को लेकर बात नहीं की. दादा की इसी खामोशी की वजह से उनकी पत्नी को ही उनकी तरफ से मीडिया को सफाई देनी पड़ी थी.



काउंटी क्रिकेट के प्रिंस चार्ल्स
ये बात साल 2000 की है जब सौरव गांगुली ने काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था. उस वक्त उनका व्यवहार अपने साथी खिलाड़ियों के साथ किसी राजा की तरह ही होता था. खबरों की मानें तो सौरव दादा बाकी खिलाड़ियों पर खूब हुक्म चलाते थे. इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी को अपना बैग उठाने और स्वेटर ले आने का आदेश भी दे दिया था.


टीम की वजह से हुए सस्पेंड
साल 2001 गांगुली के लिए बड़ी मुश्किलों वाला रहा. दरअसल, उस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मैच रैफरी ने सौरव गांगुली पर अपनी टीम को काबू न करने का आरोप लगाया था और एक मैच के लिए सस्पेंड तक कर दिया था.


जब खुद ही बन गए मैच के अम्पायर
साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एक वनडे मैच में अंपायर ने सौरव गांगुली को आउट करार दे दिया था. बावजूद इसके वो पवेलियन नहीं लौटे और मैदान पर डटे रहे. इस वजह से उन्हें एक मैच के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.