India vs Australia 5th Test: सैम कोंस्टास, यह नाम क्रिकेट जगत में हफ्तेभर में ही जगजाहिर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया का 19 साल का खिलाड़ी, जो कभी विराट कोहली, कभी यशस्वी जायसवाल और अब बुमराह से उलझता नजर आया. मेलबर्न में डेब्यू में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और फिर कोहली की कंट्रोवर्सी के चलते कोंस्टास सोशल मीडिया पर वायरल रहे. कोंस्टास की आक्रमकता देख भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कोंस्टास को इंडिया टूर कराने की सलाह दे दी है, जिससे उनकी अक्ल ठिकाने आ सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह से उलझ गए कोंस्टास


मेलबर्न में कोंस्टास की टक्कर विराट कोहली से हुई थी, जिसके चलते रन मशीन को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी झेलना पड़ा. इतना ही नहीं, हर बार कोहली की हूटिंग भी देखने को मिल रही है. कंधा कांड के बाद कोंस्टास का वीडियो यशस्वी जायसवाल के साथ वायरल हुआ जहां दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. अब सिडनी के पहले दिन कोंस्टास दिग्गज जसप्रीत बुमराह से उलझ गए. हालांकि, अंपायर ने मामले को ठंडा कराया. 


क्यों हुई थी नोंकझोक?


कप्तानी कर रहे बुमराह का प्लान दिन के अंत में एक ओवर करवाने का था. लेकिन कोंस्टास और ख्वाजा समय बर्बाद करते दिखे. जिसके चलते बुमराह की नाराजगी साफ नजर आई. कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कुछ शब्द बोले और दोनों के बीच नोंक-झोक हुई. अगली ही बॉल पर बुमराह ने ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाकर कोंस्टास को इसका जवाब दे दिया. अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कोंस्टास को इंडिया टूर कराने की सलाह दी. आकाश चोपड़ा ने युवा की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, 'कोनस्टास का एक टेस्ट भारत दौरा करवा दो...कौन था स्टास हो जाएगा.'



ये भी पढ़ें.. टेनिस में नया 'सिकंदर', नोवाक जोकोविच भी हो गए फेल, कहीं सर्जरी का असर तो नहीं..


आखिरी मिनटों में मिला विकेट


टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम पिच मूवमेंट के चलते स्कोरबोर्ड पर पहली पारी में 185 रन लगाने में कामयाब हो सकी. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 रन बना लिए थे. बुमराह ने दिन की आखिरी 2 गेंदो पर भारत को विकेट दिला दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन खेल का रुख किस तरफ पलटता है.