IPL में फिर वापसी कर रहे हैं AB de Villiers, अब इस टीम में आ सकते हैं नजर!
IPL: एबी डिविलियर्स ने अपने फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर दी है. ये स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में वापसी करने का मन बना चुका है.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हाल ही में क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से रिटायर हुए थे. इसी के बाद उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा झटका ये भी दिया कि अब ये बल्लेबाज आईपीएल में भी फिर से खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. लेकिन अब डिविलियर्स ने दोबोरा आईपीएल में वापस आने की इच्छा जताई है और उनके फैंस 2022 में उन्हें एक नए रोल में देख सकते हैं.
इस टीम में वापसी करेंगे डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भविष्य में उनके लिए कोई भूमिका जरूर होगी. मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने ‘टाइम्स लाइव’ से कहा, ‘मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और आरसीबी में मेरे लिए कोई भूमिका जरूर होगी.’ उन्होंने कहा, ‘भविष्य के बारे में मुझे पता नहीं लेकिन समय आने पर देखा जाएगा.’
भविष्य को लेकर कही ये बात
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20017 रन बना चुके डिविलियर्स के नाम सबसे तेज वनडे अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड है. उन्होंने आरसीबी के लिये 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि भविष्य में कभी जब मुड़कर देखूंगा तो यह इत्मीनान होगा कि मैने कुछ खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया. यही मेरा फोकस है और मुझे नहीं पता कि यह पेशेवर तौर पर होगा या अस्थायी तौर पर. समय आने पर देखेंगे.’
डिविलियर्स ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा, ‘दो बार आईपीएल के लिए जाना, इतने सारे यात्रा प्रतिबंध, कोरोना जांच, उड़ान रद्द होना या छूटना, बच्चों के स्कूल का प्रबंध सब कुछ बहुत चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में ऊर्जा बनाए रखना मुश्किल था.’
पिछले साल लिया था संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए पिचले साल नवंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया था. एबी डिविलियर्स हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे, लेकिन अब वह IPL और दुनिया की किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे.
एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती. धन्यवाद.'