T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच आई बुरी खबर, कोराना की चपेट में आया ये धाकड़ खिलाड़ी
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस टूर्नामेंट के बीच एक जादुई गेंदबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
T20 World Cup 2022, AUS vs SL: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की धमाकेदार शुरुआत हुई है. सुपर 12 में अभी तक सभी टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है, इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक जादुई गेंदबाज कोराना की चपेट में आ गया है. ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले मैच में प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बना था.
कोराना की चपेट में आया ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच शाम 4.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के जादुई गेंदबाज एडम जैम्पा (Adam Zampa) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में एडम जैम्पा का इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, आईसीसी ने कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को खेलने की छूट दी हुई है.
टीम को मैच में खलेगी कमी
एडम जैम्पा (Adam Zampa) ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. अगर वह इस मैच में नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. एडम जैम्पा (Adam Zampa) इस टूर्नामेंट से पहले मैच में भी टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे. आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबला जीतना जरूरी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 201 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 89 रनों से गंवा बैठी थी. डेवोन कॉनवे के 58 गेंद में नॉट आउट 92 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने ये बड़ा स्कोर बनाया था. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया को अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर