AFG vs UAE: अफगान टीम की आंधी में उड़ी यूएई की टीम, 72 रनों से जीता पहला टी20 मैच
AFG vs UAE 1st T20I Highlights: अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफान मचाकर रख दिया. विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के धुआंधार टी20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने इस मैच में यूएई की टीम को 72 रनों से रौंद दिया.
AFG vs UAE 1st T20I: अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफान मचाकर रख दिया. विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के धुआंधार टी20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने इस मैच में यूएई की टीम को 72 रनों से रौंद दिया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बल्ले से गदर मचाते हुए सिर्फ 50 गेंदों में ही शतक ठोक दिया.
अफगान टीम की आंधी में उड़ी यूएई की टीम
अफगानिस्तान के विकेटकीपर ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 52 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस दौरान अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने 43 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इब्राहिम जादरान की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. अंत के ओवरों में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 8 गेंदों में 19 रन जड़कर अफगानिस्तान का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया.
72 रनों से जीता पहला टी20 मैच
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए और यूएई की टीम को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 131 रन ही बना पाई. इसी के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने यूएई को शारजाह में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 72 रनों से मात दे दी और 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. वृत्ति अरविंद ने यूएई के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. वृत्ति अरविंद ने अपनी 64 गेंदों की पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वृत्ति अरविंद अपनी इस पारी के बावजूद यूएई की टीम को जीत नहीं दिला पाए. दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार 31 दिसंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा.