IND vs SA:  भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में झंडा गाड़ दिया. सूर्या एंड कंपनी ने मेजबान टीम को 61 रन से धूल चटाई. जीत के हीरो साबित हुए संजू सैमसन, जिन्होंने सेंचुरी ठोक अफ्रीकी टीम को दहशत में डाल दिया है. इससे पहले सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया था. अब अफ्रीका में उनकी आतिशी बैटिंग देख एडेन मारक्रम को अगले मैच की टेंशन सताने लगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसन ने लगाए 10 छक्के


संजू सैमसन ने महज 50 गेंद में 107 रन की धांसू पारी को अंजाम दिया. वे टी20 इंटरनेशनल में लगातार शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. सैमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जमाए. उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया 202 के स्कोर तक पहुंची. सैमसन की पारी को देख साउथ अफ्रीका के कप्तान भी उनके मुरीद नजर आए. एडेन मारक्रम ने मैच के बाद सैमसन की खूब तारीफ की. 


क्या बोले मारक्रम? 


एडेन मारक्रम ने टीम इंडिया से हार झेलने के बाद कहा, 'टॉस के बारे में इतना कुछ खास नहीं था. दोनों नई गेंदों ने अतिरिक्त उछाल के साथ थोड़ा काम किया, यह दोनों पारियों में लगातार रहा. एक बार जब नई गेंद खराब हो गई, तो यह अच्छी तरह से खेली.' अगले मैच की प्लानिंग को लेकर उन्होंने कहा,  'व्यक्तिगत दृष्टिकोण से वे समझेंगे कि वे कहाँ बेहतर हो सकते हैं और फिर एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी समूह के रूप में मिलेंगे. आप इसे नेट्स में ठीक नहीं कर सकते, यह एक दृष्टिकोण और सामरिक दृष्टिकोण के बारे में अधिक है.'


सैमसन की कर दी तारीफ


संजू सैमसन की पारी को देख मारक्रम ने कहा, 'संजू ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला, हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा. उन्हें नकारने की योजना बनाई और बेहतर योजनाओं से हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. एक बार जब वह इस तरह से स्ट्राइक करता है तो उसे रोकना काफी मुश्किल होता है और आप उसके लिए अपना सम्मान प्रकट करते हैं.'